शंख वादन और सूर्य को अघ्र्य से होगा नववर्ष का अभिनंदन। नगर जन से भी सम्मलित होने का किया अनुरोध।

शंख वादन और सूर्य को अघ्र्य से होगा नववर्ष का अभिनंदन।

उज्जैन । सृष्ट्यादि कल्पादि युगादि महोत्सव समिति उज्जैन द्वारा गुड़ी पड़वा के अवसर पर 2 अप्रैल को रामघाट पर प्रातः 6.27 मिनट पर सूर्य की पहली किरण को अर्ध्य दिया जाएगा। समिति के अध्यक्ष पं.आनंदशंकर व्यास ने बताया कि समिति विगत 45 वर्षों से यह आयोजन कर रही है। इस वर्ष 2 अप्रैल को उल्लासपूर्वक नववर्ष का स्वागत किया जाएगा।

इस अवसर पर बंगाली समाज की महिलाओं द्वारा श्रीमती चीनू डे के निर्देशन में शंख वादन किया जाएगा। वहीं वैदिक विद्वान् संवत्सर मंत्रों का पाठ करेंगे। गुरु अखाड़े के छात्रों द्वारा सूर्यनमस्कार की प्रस्तुति दी जाएगी।

इस अवसर पर बड़े गणेश मंदिर से प्रातः 6 बजे कलशयात्रा आयोजित होगी। रामघाट पर सृष्टि के आदि देवताओं व शिप्रा का पूजन किया जाएगा। परस्पर शुकामनाएँ प्रेषित की जाएंगी तथा नीम एवं मिश्री का प्रसाद वितरित होगा। पं.व्यास ने नगरवासियों से इस पर्व को उल्लासपूर्वक मनाने का आग्रह किया है।

चारधाम मंदिर के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंदजी, रामानुज कोर्ट के स्वामी रंगानाथाचार्य, उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन इस आयोजन के अतिथि होंगे। श्रीक्षेत्र पंडित समिति, नववर्ष आयोजन समिति, हरसिद्धि भक्त मण्डल एवं महामालव वेदशास्त्र परिषद् उज्जैन ने नागरिकों से इस अवसर पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।