उज्जैन मंदसौर से संपूर्ण मध्यप्रदेश में पुजारी आंदोलन का शंखनाद संपूर्ण मध्यप्रदेश में 5 अप्रैल 022 से मठ मंदिरों को लेकर संत एवं पुजारीयों ने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है मंदसौर तीन छतरी बालाजी मंदिर पर आज दि.3 अप्रेल 022 को राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी मध्य प्रदेश एवं संत पुजारियों के संगठन द्वारा आयोजित संत एवं पुजारियों एवं राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी के पदाधिकारियों की प्रदेश स्तरीय बैठक में आंदोलन के शंखनाद करने का निर्णय लिया गया प्रथम चरण में 5 से 12 अप्रैल 022 तक मध्य प्रदेश के संपूर्ण तहसील स्तरीय स्थानों पर अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम तथा जिला स्तर पर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किए जाएंगे तथा दूसरे चरण में 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 022 तक जिला मुख्यालय केंद्र पर धरना आंदोलन आयोजित किए जाएंगे इसके पश्चात संपूर्ण प्रदेश में संभागीय मुख्यालयों पर संत एवं पुजारियों की वृहद बैठकों का आयोजन किया जाएगा उक्त निर्णय आज मंदसौर में आयोजित बैठक में लिए गए बैठक में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी तीर्थ पुरोहित महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मनीष उपाध्याय उज्जैन निरंजनी अखाड़ा के महंत गोपालानंद गिरी महाराज महंत स्वशानंद जी महाराज महामंडलेश्वर मधुरा जी देवी राजस्थान संत तेजस्वानंद जी महाराज पचोर संत पवन दास जी अफजलपुर संत जितेंद्र दास जी दिगंबर अखाड़ा सीतामऊ कोटेश्वर धाम धार के महंत मंगल भारती धार देवेंद्र भारती मंदसौर एल डी बैरागी झाबुआ आदि प्रतिनिधियों ने संपूर्ण प्रदेश से आए हुए प्रतिनिधियों को संबोधित किया बैठक में रतलाम शाजापुर आगर बड़ोद सुवासरा आलोट तालोद राजगढ़ धार मंदसौर गुना नीमच उज्जैन सीहोर सहित प्रदेश के कई जिलों के संत एवं पुजारी शामिल हुए इस अवसर पर राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी के सर्वश्री जितेंद्र पाटीदार रतलाम कृपाल सिंह राजपूत कालापीपल शाजापुर सुरेश सुमन ईश्वर निगम गुना प्रेमचंद धनगर मंदसौर दिलीप जोशी मंदसौर पंडित शैलेंद्र द्विवेदी वीरेंद्र त्रिवेदीसुश्री हन्सा देवी जी संतोष मेवाड़ा झुंझार दास जी बाबू दास जी बैरागी गोपालपुरी कैलाश त्रिवेदी सत्यनारायण बैरागी राजेश शर्मा सूरज भारती अभिषेक भारती दिलीप सोनी बंसीलाल पाटीदार सुधीर सोनी प्रदीप सोनी आशीष सोनी शंभू पुरी नारायण पुरी आलू पुरी मांगू दास बैरागी भैरू दास बैरागी अंतिम कुमार जोशी मोहन दास बैरागी विष्णु दास बैरागी बाबूलाल पद्माकर विनोद भारती राजेश कुमार शर्मा अनिल रावत जगदीश रावत शंभू दयाल रावत महेश शर्मा तालोद जितेंद्र भारती गोस्वामी निशांत शर्मा नवीन कुमार पाठक रविंद्र भारती आदि बड़ी संख्या में पुजारी शामिल हुए।