उज्जैन । गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 का शुभारम्भ किया गया। इसके तहत एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले सभी घरेलु उपभोक्ताओं की 31 अगस्त 2020 की स्थिति में बकाया मूल राशि एवं अधिभार की उक्तानुसार भुगतान हेतु रोकी गई राशि माफ कर दी जायेगी।
उज्जैन जिले के एक लाख से अधिक पात्र विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बकाया राशि के बिल माफ कर दिये जायेंगे। इस घोषणा से उपभोक्ताओं के चेहरे खिल गये और उनके चेहरे पर राहत दिखाई देने लगी। शहर के पंवासा में रहने वाले उपभोक्ता श्री दिलीप पिता रामलाल की एक लाख 19 हजार 900 रुपये की बकाया राशि योजना के तहत माफ कर दी जायेगी। उनके परिवार में चार लोग हैं। दिलीप वैवाहिक कार्यक्रमों में तंदूर की भट्टी लगाने का काम करते थे। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण शादी और अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लग गया था। इस वजह से उन्हें काम मिलना बन्द हो गया। परिवार में वे एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं। ऐसे में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया था और उस अवधि में बिजली का बिल भी भरना उनके लिये संभव नहीं था, जिस वजह से इतनी अधिक राशि हो गई थी। आज बिल माफी की घोषणा के पश्चात दिलीप को काफी राहत मिली है। उन्होंने शासन का आभार व्यक्त किया है। दिलीप ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीब वर्ग की काफी चिन्ता की है। बिल माफी के पश्चात अब वे चैन की नींद सो सकेंगे। दिलीप ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।