National Breaking – मानवाधिकार संरक्षण और आरटीआई को लेकर आयोजित होगा 94 वां राष्ट्रीय वेबीनार।

National Breaking – मानवाधिकार संरक्षण और आरटीआई को लेकर आयोजित होगा 94 वां राष्ट्रीय वेबीनार मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन होंगे विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरोना काल से आयोजित हो रहे हैं राष्ट्रीय स्तर के वेबिनार।।

मध्य प्रदेश रीवा। सूचना के अधिकार कानून 2005 और मानवाधिकार संरक्षण कानून को लेकर दिनांक 10 अप्रैल 2022 दिन रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर बड़े वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी के द्वारा बताया गया कि कोरोना काल के समय से ऑनलाइन माध्यम से जूम क्लाउड मीटिंग का उपयोग करते हुए देश के विभिन्न कोनों में जन जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वेबिनार आयोजित हो रहे हैं। जिसमें 10 अप्रैल को 94 वें वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह करेंगे जबकि अन्य विशिष्ट अतिथियों के तौर पर पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त शैलेष गांधी, वर्तमान उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त अजय उप्रेती, पूर्व मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त आत्मदीप एवं फोरम फॉर फास्ट जस्टिस के होनोरेरी ट्रस्टी प्रवीण पटेल शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम में आरटीआई कानून का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता के ऊपर माफिया और भ्रष्टाचारियों के द्वारा जो क्षति पहुंचाई जा रही है और मानवाधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है उसके विषय में चर्चा होगी। इसके साथ ही समसामयिक मानवाधिकार मामलों पर भी चर्चा की जाएगी जिसमें सूचना के अधिकार और मानवाधिकार के उल्लंघन मुख्य बिंदु रहेंगे। कार्यक्रम प्रत्येक रविवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाता है जिसका जूम आईडी और पासवर्ड 9589152587 है।

शिवानंद द्विदी सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता जिला रीवा मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9589152587