निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम निगम द्वारा सामाजिक संस्था के सहयोग से दिया जा रहा है प्रशिक्षण।

उज्जैन:- दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गरीबी रेखा के युवाओं को रोजगार से जोड़ने एवं आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा सामाजिक संस्था के माध्यम से निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
नगर निगम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन विभाग द्वारा संस्था प्रशांति कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से गरीबी रेखा के युवाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सीपीसीटी कम्प्यूटर कोर्स, स्पोकन इंग्लिश कोर्स, होम हेल्थ आइडे, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, सीआरएम (डोमेस्टिक नॉन वाइस), फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव का तीन से चार माह की अवधि का कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
चयनित पात्र हितग्राहियों को अलग-अलग कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय कर स्वरोजगार/रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे साथ ही प्रशिक्षण में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाएगे।

निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यार्थी आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड (उज्जैन शहर), बैंक पास बुक की छायाप्रति एवं 2 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ प्रशांति कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र, सेक्टर बी, खण्डेलवाल नगर, एमआर 05 पर या दूरभाष 0734-2520813-14, 6263331268, 7987208876 पर सम्पर्क कर सकते है।