जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा 30 अप्रैल को।

उज्जैन।जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया की कक्षा 6टी सत्र 2022-23 के लिये चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को जिले के 13 केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में 2160 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिये प्रवेश-पत्र ऑनलाइन जारी किये जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर की मदद से किसी भी ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश-पत्र पर 5वी कक्षा में अध्ययनरत स्कूल के प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर एवं मुहर लगाकर परीक्षा केन्द्र पर लायें। उक्त प्रवेश-पत्र कक्ष निरीक्षक द्वारा जमा कर लिया जायेगा। छात्र इसकी एक छायाप्रति साथ लायें। विस्तृत जानकारी के लिये वेब साइट www.navodaya.gov.in पर अथवा प्राचार्य से मोबाइल नम्बर 9893640531 पर सम्पर्क किया जा सकता है।