प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल और फार्मास्युटिकल कंपनियों के लिये साक्षात्कार का आयोजन 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जायेगा।

 

उज्जैन।अप्रैल। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि लोक निजी भागीदारी यशस्वी अकेडमी फॉर टेलेंट मैनेजमेंट द्वारा पीथमपुर की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल तथा फार्मास्युटिकल कंपनियों के लिये साक्षात्कार का आयोजन 27 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय 153 महाश्वेता नगर इस्कॉन मन्दिर के सामने किया जायेगा। इसमें 8वी पास से स्नातक बीई/बीटेक, आईटीआई और डिप्लोमा पास 18 वर्ष से 30 वर्ष के आवेदक भाग ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार में भाग लेने और अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 7620603372 और 9424771931 पर कार्यायलयीन समय पर सम्पर्क कर सकते हैं।