उज्जैन: स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ईट स्मार्ट चैलेंज में भाग लेकर देश भर के शीर्ष 10 शहरों में उज्जैन शहर को चयनित किया गया था। इसके अलावा उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने “द बार्सिलोना चैलेंज फॉर गुड फूड एंड क्लाइमेट” में भी भाग लिया और देश के शीर्ष 10 शहरों में अपना स्थान हासिल किया।
28 अप्रैल, 2022 को उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री अंशुल गुप्ता द्वारा चैलेंज की आधिकारिक ऑनबोर्डिंग समारोह के दौरान प्रतिबद्धता पत्र पर हस्ताक्षर किए। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान मिलान के वाइस मेयर अन्ना स्कावुज़ो, स्मार्ट सिटीज मिशन के संयुक्त सचिव और मिशन निदेशक श्री कुणाल कुमार, एफ.एस.एस.ए.आई. की कार्यकारी निदेशक सुश्री इनोशी शर्मा, श्री अभिषेक दुबे, संयुक्त नियंत्रक, एफ.डी.ए.एम.पी. और अन्य शहरो के सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। भारत के 10 शहरों ने उपभोक्ताओं को सुरक्षित और अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक योजना प्रस्तुत की।
वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सी.ई.ओ. श्री आशीष पाठक ने बताया कि उज्जैन अन्य सभी चयनित शहरों में अद्वितीय है देश में सबसे पुराने और मंदिरों के प्रभुत्व वाले शहर में प्रमुखतः श्री महाकालेश्वर मंदिरो मे से एक है। उज्जैन में समय-समय पर अनेक त्यौहारों का आयोजन होता है जिसमे पूरे देश से तीर्थयात्री,श्रद्धालु बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इसलिए एक ऐसी योजना बनाने की आवश्यकता है जो तीर्थयात्री,श्रद्धालु,उपभोक्ता
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र एवं लड्डू प्रसाद यूनिट देश की पहली और एक मात्र FSSAI द्वारा 2019 में प्रमाणित व्यवस्था है जो FSSAI की एक महत्वकांशी योजना “सेफ भोग पैलेस” का हिस्सा है साथ ही यह 5 स्टार हाइजीन रेटेड भी है।
आगामी एक वर्ष में उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड उज्जैन नगर निगम, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग के साथ मिलकर उक्त योजना क्रियान्वयन के लिए कार्य करेगी।