निगम मुख्यालय में सुनिधि से समृद्धि शिविर का आयोजन।

उज्जैन: भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़े जाने हेतु सुनिधि से समृद्धि शिविर का आयोजन दिनांक 02.05.2022 से 07.05.2022 तक नगर निगम मुख्यालय में किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, भवन एवं अन्य निर्माण कार्य में पंजीयन, एक देश एक राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना आदि योजनाएं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। पात्र हितग्राहियो को विभाग द्वारा कॉलिंग के माध्यम से संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओ से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।
नागरिको से अपील है कि निगम मुख्यालय में आयोजित सुनिधी से समुद्धि शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।