ईद पर्व की व्यवस्थाओं का अपर आयुक्त ने किया निरीक्षण
उज्जैन: ईद पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक द्वारा सोमवार को शहर के विभिन्न क्षैत्रो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया है।
अपर आयुक्त ने ईदगाह पर नगर निगम द्वारा की जा रही टेंट शामियाने, पेयजल, सफाई व्यवस्था, नमाज अदा करने के स्थल की धुलवाई कार्य को देखते हुए संबंधितों को निर्देश देते हुए कहां कि ईदगाह एवं शहर की विभिन्न मस्जिदों के आस-पास पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएं।
निरीक्षण के दौरान झोनल अधिकारी श्री सुनील जैन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हर्ष जैन, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री इदरीश खान उपस्थित रहें।