अब गरीब नहीं रहा लाचार हो रहा मुफ्त ईलाज, आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’ का लाभ लेकर पाये निःशुल्क उपचार।
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’’ मध्य प्रदेश योजना चलाई जा रही है। योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों के परिवार का प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का निःशुल्क उपचार कराया जाता है। परिवार के आकार या उम्र की कोई सीमा नहीं है।
उज्जैन जिले में निम्नलिखित अस्पतालों में आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’’ मध्य प्रदेश योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क ईलाज/उपचार का लाभ ले सकते है- आर.डी.गार्डी, मेडिकल कॉलेज एंड सी.आर. गारडी हॉस्पिटल, चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मेवाड़ हॉस्पिटल, बागड़ी फ्रेक्चर ट्रामा एंड सर्जिकल हॉस्पिटल, उज्जैन आर्थो हॉस्पिटल, ग्लोबल आर्थोपेडिक सेंटर, रेडियन्ट आई हॉस्पिटल।
अतः आमजन से अपील है कि वे उपरोक्त इन अस्पतालों में जाकर अपनी बीमारी/रोग का वांछित बीमारी के पेकेज अनुसार निःशुल्क उपचार करवा सकते है। उपचार पर होने वाले व्यय का वहन शासन द्वारा किया जाता है। भर्ती होने वाले पात्र हितग्राही का कार्ड न होने की स्थिति में, हितग्राही आवश्यक दस्तावेज (परिवार समग्र आई.डी., राशन कार्ड, आधार कार्ड) प्रस्तुत कर अपना कार्ड सम्बद्ध चिकित्सालय में ही बनवा सकते है।
जिला चिकित्सालय उज्जैन मे स्थापित आयुष्मान कक्ष क्रमांक-6 सेठी बिल्डींग एवं जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनाये जाते है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये अपना समग्र आई.डी., आधार कार्ड/कोई भी सरकारी दस्तावेज पहचान-पत्र, समग्र आई.डी., या राशन कार्ड लेकर उपस्थित हों।