उज्जैन । मक्सी रोड उज्जैन स्थित शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 9 मई को प्रात: 10.30 बजे से एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट गुजरात कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव पर आ रही है। इस कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव में प्रदेश में स्थित समस्त शासकीय एवं प्रायवेट आईटीआई से विविध व्यवसायों में आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उज्जैन के प्राचार्य श्री सुनील कुमार ललावत ने बताया कि एलिजबल ट्रेड के लिये फिटर, कारपेंटर, वेल्डर में आईटीआई उत्तीर्ण एवं 12वी उत्तीर्ण युवा भाग ले सकते हैं। इसमें पुरूष उम्मीदवार एवं जिनकी ऊंचाई न्यूनतम 155 सेमी और वजन न्यूनतम 45 किलो होना चाहिये। उम्र 18 से 30 वर्ष उम्मीदवार की आयु होना चाहिये। अप्रेंटीसशिप ट्रेनी उम्मीदवार को तीन माह की ट्रेनिंग पश्चात आप्शनल ट्रेड में दो वर्षीय अप्रेंटीसशिप ट्रेनिंग के लिये रखा जायेगा। प्रतिमाह युवक को 16 हजार रुपये वेतन दिया जायेगा। जॉब की लोकेशन बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट बड़ौदा गुजरात रहेगी।