धन्वंतरि चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन कराया जायेगा।

धन्वंतरि चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन।

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.जेपी चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु और बाल रोग विभाग के अन्तर्गत आगामी 9 मई सोमवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जायेगा। यह सोमवार 9 मई को प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ होगा। स्वर्णप्राशन कार्यक्रम अधीक्षक डॉ.ओपी शर्मा और आरएमओ डॉ.हेमन्त मालवीय के निर्देशन में कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं के सहयोग से प्रारम्भ होगा।