लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण से पक्षकारों को मिलता है शीघ्र व सुलभ न्याय -श्री आर. के. वाणी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश।
उज्जैन । आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में मण्डल अभिभाषक संघ के सहयोग एव समन्वय सुस्थापित करने हेतु आयोजित चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आरके वाणी ने मंडल अभिभाषक संघ को संबोधित कर कही कि “लोक अदालत, आपसी सामंजस्य एवं भाईचारा स्थापित करने का एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जिसमें प्रकरणों के निराकरण से पक्षकारों को लाभ मिलता है। न्यायाधीश, कर्मचारीगण एवं अधिवक्ताओं के मिल-जुल कर सहभागिता एवं प्रयास करने से पक्षकारों को सुलभ एवं सहज न्याय प्राप्ति सुनिश्चित होती है। आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का समाधान पूर्वक निराकरण कराने हेतु विद्युत प्रकरणों, जलकर की बकाया राशि एवं चेक बाउस के प्रकरणों में विशेष छूट दी जा रही है।
उक्त कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री अश्याक अहमद खान ने कहा कि अभिभाषक सदस्यों द्वारा लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये प्रस्तुत किये गये सुझाव एवं तकनीकी समस्यों को ध्यान में लाया गया है. जिन्हें आपसी चर्चा कर निराकरण का प्रयास किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अरविंद कुमार जैन ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में मण्डल अभिभाषक संघ का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है। आगामी लोक अदालत में भी अभिभाषक साथियों का सहयोग एवं सहभागिता से सफलता पूर्वक आयोजित की जाएगी। मण्डल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रविंद्र त्रिवेदी एडवोकेट ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी मण्डल अभिभाषक संघ का पूरा सहयोग नेशनल लोक अदालत में रहेगा तथा अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। परिचर्चा के दौरान संघ के सदस्य श्री डीडी चौधरी श्री योगेश व्यास, श्री अजय गिरिया सुश्री किरण जुनेजा ने भी अपने सुझाव एव विचार व्यक्त किये। नेशनल लोक अदालत के आगामी आयोजन हेतु मण्डल अभिभाषक संघ में आयोजित हुये परिचर्चा कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्देश मण्डलोई, श्री हरदयाल सिंह ठाकुर, श्री प्रेम जोशी, श्री जयगोविंद व्यास श्री अमित उपाध्याय श्री एस.एस. हस, श्री मोहन लाल पण्डया, श्री राजेश वदेश सहित संघ के वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं सदस्यगण की उपस्थिति रही। उक्त परिचर्चा कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने किया तथा आभार संघ की ओर से श्री अमित उपाध्याय अधिवक्ता ने व्यक्त किया।