नागदा में आदतन अपराधी का अवैध मकान तोड़ा।
उज्जैन । थाना नागदा के राजीव कॉलोनी निवासी सलमान लाला पिता शेरू लाला निवासी राजीव कॉलोनी नागदा का अवैध मकान आज तोड़ दिया गया उक्त मकान की अनुमानित कीमत 30 लाख है । कार्यवाही नगर पालिका नागदा द्वारा प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर की गई । सलमान पर थाना बिरलाग्राम नागदा , अन्नपूर्णा इंदौर व खाचरोद में धारा 323 ,294 , 34, 379 ,353 , 25 ,506 आदि में विभिन्न प्रकरण दर्ज है । यह जानकारी एसडीएम श्री आशुतोष गोस्वामी द्वारा दी गई ।उल्लेखनीय है कि जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में निरंतर आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवा
ई की जा रही है।