मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि वितरित की।


उज्जैन  ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना एवं मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया । 2 लाख रु की अनुग्रह राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दी गई हित ।लाभ वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण संपूर्ण मध्यप्रदेश में किया गया ।

उज्जैन जिले एन आई सी कक्ष से हितग्रहियों द्वारा इस कार्यक्रम में भागीदारी की गई । कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं श्रम विभाग के अधिकारी श्री बी पी सिंह व हितग्राही शामिल हुए.

अनुग्रह राशि मिलने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया

कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं के परिवार के कमाने वाले सदस्य की कोरोना में हुई मृत्यु के कारण उन्हें 2 लाख रु की आर्थिक सहायता प्रदान की गई । महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस राशि से वे अपने बच्चों का लालन-पालन व शिक्षा दीक्षा अच्छे से करवा सके।