कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।

उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा मंगलवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। घट्टिया तहसील के ग्राम बनड़ा निवासी दारासिंह पिता नारायणसिंह ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा 73 क्विंटल गेहूं एक आजीविका स्व-सहायता समूह को विक्रय किया गया था, जिसकी राशि आज दिनांक तक उनके खाते में नहीं आई है। अत: उक्त राशि शीघ्र-अतिशीघ्र उनके खाते में डलवाई जाये। इस पर खाद्य विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

महिदपुर तहसील के ग्राम राघवी निवासी श्रीमती प्रेमबाई पति स्व.विक्रमलाल ने आवेदन दिया कि उनके पति की सन 2020 में करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। उनके परिवार में कमाने वाले सदस्य केवल उनके पति ही थे। पति की मृत्यु के पश्चात प्रार्थिया के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है और परिवार पर आर्थिक संकट आ चुका है, इसीलिये उन्हें शासन की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये। इस पर एसडीएम महिदपुर को समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जांसापुरा निवासी शबानाबी पति मेहरूद्दीन ने आवेदन दिया कि वे अत्यन्त गरीब हैं तथा उन्हें अपने परिवार के पालन-पोषण में काफी परेशानी आ रही है, इसीलिये शासन की ओर से उन्हें बीपीएल कार्ड बनवाकर दिया जाये। इस पर एसडीएम सिटी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बड़नगर तहसील के ग्राम बलेड़ी निवासी प्रहलाद पिता किशनलाल ने आवेदन दिया कि गांव में उनकी कृषि भूमि है तथा उन्हें अभी तक ऋण पुस्तिका का भाग-1 और 2 उपलब्ध नहीं करवाया गया है, जिस वजह से उन्हें खाद, बीज खरीदने में काफी परेशानी आ रही है। इस पर एसडीओ राजस्व बड़नगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बड़नगर के इंगोरिया निवासी गणपतसिंह पिता पर्वतसिंह ने आवेदन दिया कि इंगोरिया में काफी समय से भगवान गोवर्धन का मन्दिर है तथा मन्दिर की भूमि श्री राम मन्दिर व्यवस्थापक कलेक्टर के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। उक्त भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण और कब्जा करके खेती की जा रही है। अत: उक्त भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाये। इस पर एसडीओ राजस्व बड़नगर को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।

घट्टिया निवासी कमलसिंह पिता सोहनसिंह ने आवेदन दिया कि घट्टिया के ग्राम जलवा में उनके स्वामित्व की लगभग 0.60 हेक्टेयर भूमि है, जिस पर वे काफी समय से कृषि कार्य करते आ रहे हैं। इस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा एसडीएम राजस्व को भी शिकायत की गई है तथा न्यायालय अपर आयुक्त उज्जैन संभाग द्वारा उनके पक्ष में आदेश भी पारित कर दिया गया था। अत: उन्हें उनकी भूमि पर पुन: कब्जा दिलवाया जाये। इस पर एसडीओ राजस्व घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्यारसी नगर उज्जैन निवासी राजूबाई पति स्व.बद्रीलाल ने आवेदन दिया कि उनके पति की कुछ समय पहले एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी तथा कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाये। इस पर प्रभारी अधिकारी राहत को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

फतेहाबाद निवासी रामकन्या पति मायाराम ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके पति ने पिछले 20 वर्षों से उन्हें परित्यक्त कर रखा है तथा वे अपने पिता के यहां अलग से मकान बनाकर निवास करती आ रही हैं। उनके पड़ौस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा आयेदिन उनसे छोटी-मोटी बात पर वाद-विवाद किया जाता है तथा उनके मकान के समीप मिट्टी खोदकर मकान की नींव को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर एसडीएम उज्जैन ग्रामीण को सम्बन्धित के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार अन्य मामलों में कलेक्टर, एडीएम और सीईओ जिला पंचायत द्वारा जनसुनवाई की गई।