स्वामित्व योजना के अन्तर्गत आबादी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम 18 मई को।

उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार 18 मई को किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को राशि वितरण के साथ-साथ स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 27 जिलों में तैयार हुए लगभग 3.7 लाख आबादी अधिकार अभिलेखों के भौतिक रूप से वितरण का शुभारम्भ भी किया जायेगा।

आयुक्त भू-अभिलेख श्री श्रीमन शुक्ला द्वारा इस सम्बन्ध में समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं कि उनके जिलों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को राशि वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ आबादी अधिकार अभिलेख का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाये और सम्बन्धित समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आबादी अधिकार अभिलेख का वितरण भौतिक रूप से किया जाये।