उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा महाकालेश्वर मन्दिर के सम्बन्ध में नृसिंह घाट मार्ग से कर्कटेश्वर महादेव मन्दिर के मध्य पार्किंग निर्माण के लिये अधिग्रहण करने के अन्तर्गत धारा-11 के तहत भू-अर्जन की अधिसूचना जारी की गई है। अर्जित की जाने वाली भूमि का कुल क्षेत्रफल 2.110 हेक्टेयर है। उक्त भूमि कस्बा उज्जैन में 7 व्यक्तियों के स्वामित्व की है।