बच्चों के लिये सरकार की कई योजनाएं, इसलिये बच्चों को खूब पढ़ायें, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव

 

उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत भू-अधिकार पत्र एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों को मूंग वितरण कार्यक्रम जूना निनौरा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि बच्चों के लिये सरकार की कई योजनाएं हैं, इसलिये बच्चे खूब पढ़ें। ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये निनौरा के समीप फैक्टरी खुलेगी, इसमें उन्हें काम-धंधा मिलेगा। जिन बालिकाओं के विवाह होना है, उनके माता-पिता सामूहिक विवाह समारोह में विवाह करवायें। सरकार मदद करेगी। ग्रामीणों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो, इसलिये सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं लागू की गई है। योजनाओं का लाभ ग्रामीणजन अधिक से अधिक लें। गांव की बेटी को बचपन से लेकर विवाह तक का खर्चा सरकार उठा रही है। बेटियां खूब पढ़ें। उन्होंने ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे अपनी जमीन को बेचे नहीं। प्रति किसान को भारत सरकार के द्वारा छह हजार रुपये और राज्य सरकार के द्वारा चार हजार रुपये इस प्रकार कुल 10 हजार रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि जिन ग्रामीण एवं शहरी व्यक्तियों के पास मकान नहीं थे, उन्हें भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पक्के मकान उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा सरकार के द्वारा सर्वे कर उनके मकानों का स्वामित्व योजना के अन्तर्गत अधिकार अभिलेख प्रदान किये जा रहे हैं। अब उन्हें मालिकाना हक मिल जायेगा। पं.दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज की अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। इस पर सरकार विशेष रूप से ध्यान दे रही है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को बैग में नि:शुल्क मूंग वितरित किये जा रहे हैं। प्राथमिक शाला के बच्चों को 10 किलो मूंग एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 15 किलो मूंग बैग में प्रदान किये जा रहे हैं। गरीब मजदूर एवं किसान तथा सर्वहारा वर्गों के लिये सरकार अनेक योजनाएं लागू कर उन्हें लाभ पहुंचाने का हरदम प्रयास कर रही है। उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो या व्यक्तियों के स्वास्थ्य लाभ के लिये बीमार व्यक्तियों को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत एक साल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज कराने जैसा काम हो।

कार्यक्रम में श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत राशि वितरण कार्यक्रम में ही स्वामित्व योजना के अन्तर्गत जिले में तैयार हुए लगभग आठ हजार से अधिक मकानों का मालिकाना हक के अभिलेख वितरित किये जा रहे हैं। पहले मकानों का मालिकाना हक के किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं थे। सरकार ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए सर्वे कराकर मकानों के अधिकार पत्र वितरण का कार्य किया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। सरकार ने खुले मन से ग्रामीणों के लिये खजाना खोल रखा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अन्तर्गत लगभग प्रदेश के 82 लाख कृषक परिवारों को 17 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण एवं स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश के 27 जिलों में आबादी भूमि के अधिकार अभिलेख का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। इसी तरह प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत प्रदेश के 66 लाख छात्र-छात्राओं को बैग में नि:शुल्क मूंग वितरण का ग्रामीण क्षेत्रों में आज शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में उज्जैन ग्रामीण के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविन्द दुबे ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वामित्व योजना अन्तर्गत आबादी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम में उज्जैन तहसील के 8503 भूखण्ड के मालिकों को उनका मालिकाना हक के अभिलेख का वितरण किया जा रहा है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने प्रतीक स्वरूप कुछ ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत आबादी अधिकार अभिलेखों का वितरण किया। इसी तरह प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को 10 किलो एवं 15 किलो के मूंग के बैग का वितरण किया। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप दीपन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रवि वर्मा, सीईओ, ग्रामीणजन, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।