शादी का झांसा देकर दो युवतियों से ठगे 12 लाख उज्जैन पुलिस ने किया मामला दर्ज।

 

उज्जैन पुलिस की तत्पर कार्रवाई – शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज।

उज्जैन जिले की बड़नगर पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई का परिचय देते हुए महिलाओं के साथ शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

पुलिस थाना बड़नगर पर दिनांक 23.05.2025 को दो महिला आवेदिकाएं – श्रद्धा पारधे (निवासी डाबरी चौक, बड़नगर) और नेहा गानू (निवासी महालक्ष्मी नगर, देवास रोड, उज्जैन) – ने पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत किए, जिसमें दोनों ने एक ही आरोपी सचिन पिता सुरेश जगताप, निवासी पिपलियाहाना, जिला इंदौर के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए।

प्राप्त शिकायतों के अनुसार आरोपी ने “जीवन साथी डॉट कॉम” एवं “संगम डॉट कॉम” जैसे वैवाहिक वेबसाइट्स के माध्यम से आवेदिकाओं से संपर्क किया और उन्हें शादी का झांसा देकर भावनात्मक रूप से प्रभावित किया। इस दौरान आरोपी ने आवेदिका श्रद्धा से करीब ₹12 लाख रुपये, तथा नेहा गानू से ₹3.5 लाख एवं एक मोबाइल फोन हड़प लिए।

शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए बड़नगर थाने में तत्काल अपराध क्रमांक 378/2025, धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। विवेचना का कार्य उप निरीक्षक जयदीप राठौर द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस की अपील.
उज्जैन पुलिस आमजन को यह संदेश देती है कि कोई भी व्यक्ति यदि वैवाहिक वेबसाइट्स या सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी या धोखाधड़ी का शिकार होता है, तो बिना हिचकिचाहट निकटतम थाने में रिपोर्ट करें। पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है।