पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला उज्जैन पल्लवी शुक्ला तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), अनुभाग तराना, जिला उज्जैन भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में, तथा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के पालन में *थाना तराना में 25 पुलिस एक्ट के अंतर्गत जप्त किए गए लावारिस वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
🔹इन वाहनों के संबंध में उनके मालिकों का पता नहीं चल पाने के कारण चार वाहनों को राजसात कर नीलामी प्रक्रिया हेतु चयनित किया गया है। इस संबंध में आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रिया एसडीएम कार्यालय तराना द्वारा पूर्ण की गई है।
🔹एसडीएम तराना द्वारा पत्र क्रमांक /रीडर-2/2025/0430, दिनांक 26.05.2025 के माध्यम से सार्वजनिक विज्ञप्ति जारी की गई है, *जिसके अनुसार इच्छुक बोलीदाताओं को दिनांक 09.06.2025 को दोपहर 01:00 बजे तक नीलामी में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है*।
🔹नीलामी में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता को धरोहर राशि रूपये 1000/- (अक्षरी: एक हजार मात्र) तहसीलदार न्यायालय, तराना में जमा करना अनिवार्य होगा।
▪️महत्वपूर्ण निर्देश.
यदि किसी व्यक्ति को नीलामी के संबंध में कोई आपत्ति हो, तो वह एसडीएम कार्यालय, तराना में समय रहते आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
🔹निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर बोली लगाई जा सकती है एवं वाहन खरीदे जा सकते हैं।
नीलामी की तिथि: 09 जून 2025
समय: दोपहर 01:00 बजे
स्थान: तहसीलदार न्यायालय, तराना , जिला उज्जैन
सभी इच्छुक नागरिकों से अनुरोध है कि समय पर प्रक्रिया में भाग लेकर लाभ उठाएं।