उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए।
उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव आज बड़नगर रोड स्थित हनुमान गढ़ी में आयोजित श्री वैष्णव बैरागी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने नव-दम्पत्तियों के नये जीवन की मंगल कामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देव उठनी ग्यारस पर सामूहिक विवाह समारोह करने पर राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने नवयुगल दम्पत्तियों को गिफ्ट भेंट किये।