उज्जैन: प्रत्येक नागरिक का सपना होता है कि उसकी अनिवार्य आवश्यकताओं के साथ ही उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके। इसी के दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा ‘प्रधानमन्त्री आवास योजना‘ का संचालन किया जा रहा है। इस योजना से ऐसे गरीब असहाय नागरिक जिनके पास अपना पक्का मकान नही है एवं गरीबी और निर्धनता के कारण पक्का मकान बनाने में असमर्थ है को इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री के आतिथ्य में मंगलवार को स्वीकृत डीपीआर के कुल 298 हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय एवं अंतिम किस्त के रूप में राशि रुपए 03 करोड़ 19 लाख का आवंटन सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया साथ ही 05 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि के चेक प्रतिकात्मक रूप से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा दिनांक 27.04.2022 से 17.05.2020 तक राशि रूपये 1430 लाख की किस्तों का भुगतान हितग्राहियों को किया गया है जिसमें प्रथम किस्त के 510 हितग्राहियों को 510 लाख रुपए, द्वितीय किश्त के 618 हितग्राहियों को 618 लाख रूपये, तीसरी किस्त के 603 हितग्राहियों को 301.5 लाख रूपये एवं चतुर्थ किस्त के 04 हितग्राहियों को 1.2 लाख रूपये का भुगतान अब तक किया जा चुका है जो अभी तक जारी किस्तों में सर्वाधिक है।