कलेक्टर एवं निगम आयुक्त द्वारा दीनदयाल रसोई योजना एवं रेन बसेरे का किया गया निरीक्षण ।

उज्जैन: झोन क्रमांक 06 नानाखेड़ा बस स्टैंड पर नगर निगम द्वारा संचालित अटल रेन बसेरा एवं दीनदयाल रसोई योजना केंद्र का बुधवार को कलेक्टर श्री आशीष सिंह, निगमायुक्त श्री अंशुल गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर द्वारा रसोई योजना का निरीक्षण करते हुए भोजन करने आने वाले व्यक्तियों से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि भोजन गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए एवं सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाएं भोजन करने हेतु आने वाले व्यक्तियों के लिए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएं तथा थाली एवं हाथ धोने के लिए वाशबेसिन लगवाया जाएं।
रेन बसेरे का निरीक्षण करते हुए कहां की तकिए गद्दे एवं चादरे साफ एवं स्वच्छ होना चाहिए साथ ही समय-समय पर इन्हें बदलते भी रहे एवं मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था भी की जाएं रेन बसेरों में आने वाले नागरिकों का परिचय पत्र लेकर ही प्रवेश करवाया जाएं साथ ही सीसीटीवी केमरे चालू रहे इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएं।