उज्जैन । एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम नागदा शहर में गति पकड़ चुका है। नागदा शहर की 102 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न सामग्रियों के लिये दानदाताओं द्वारा कुल तीन लाख 95 हजार 100 रुपये की राशि प्रदान की गई है।
एसडीएम श्री आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि प्राप्त राशि से आंगनवाड़ियों में कुर्सियां, घड़ी, टेबल, झूले, खिलौने, सीलिंग फेन, फिसलपट्टी आदि लगवाई जायेगी। एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी योजना के तहत दानदाताओं द्वारा 650 छोटी कुर्सियों के लिये एक लाख 62 हजार 500, 122 बड़ी कुर्सियों के लिये 36 हजार 600, 14 घड़ियों के लिये 4200, 12 टेबल के लिये 24 हजार, पांच छोटे झूले के लिये 750, 32 पोषण मटकों के लिये 6400, 15 छोटे खिलौने के लिये 2250, 70 चटाई के लिये सात हजार, 17 दरी के लिये 3400, 10 सीलिंग फेन के लिये 15 हजार, 135 स्लेट कापी के लिये 2700, 13 एडल्ट मशीन के लिये 9100, 40 स्टेडियोमीटर के लिये 12 हजार, दो फिसलपट्टी के लिये 10 हजार, दो बड़े झूले के लिये सात हजार, दो सरस्वती माताजी की मूर्ति के लिये एक हजार, दो बास्केट बाल के लिये 1200, 105 मिल्टन वाटर केन के लिये 75 हजार 600, दो घोड़े (खिलौने) के लिये एक हजार, दो छोटे घोड़े के लिये 600, दो छोटी सायकल के लिये तीन हजार, चार ब्लेक बोर्ड के लिये दो हजार, तीन छोटी स्टडी टेबल के लिये 900, दो बड़ी स्टडी टेबल के लिये तीन हजार तथा एक स्प्रिंग चेयर के लिये 3900 रुपये प्रदान किये गये है।