नगर पालिक निगम उज्जैन के आम निर्वाचन के लिये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त।

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री आशीष सिंह द्वारा नगर पालिका निर्वाचन 1994 के नियम 54 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले की चार नगर पालिक निगम उज्जैन में आम निर्वाचन के लिये रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

जारी आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम उज्जैन के आम निर्वाचन के लिये रिटर्निंग अधिकारी श्री आशीष सिंह कलेक्टर रहेंगे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर सुश्री अंकिता धाकरे, श्री अवि प्रसाद, श्री सुजानसिंह रावत, संयुक्त कलेक्टर सुश्री गरिमा रावत, अनुविभागीय अधिकारी श्री जगदीश मेहरा, श्री संजीव साहू व श्री गोविन्द दुबे नियुक्त किये गये हैं।