नगर पालिका एवं नगर परिषदों के आम निर्वाचन के लिये रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त।

 

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री आशीष सिंह द्वारा नगर पालिका निर्वाचन 1993 के नियम 13 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले की चार नगर पालिकाओं एवं तीन नगर परिषदों में आम निर्वाचन के लिये रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में नगर पालिका नागदा के लिये अनुविभागीय अधिकारी श्री आशुतोष गोस्वामी, खाचरौद के लिये श्री पुरूषोत्तम कुमार, महिदपुर के लिये श्री कैलाशचंद्र ठाकुर, बड़नगर के लिये सुश्री निधि सिंह को तथा नगर परिषद तराना के लिये श्रीमती एकता जायसवाल एसडीएम को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह नगर परिषद उन्हेल के लिये नायब तहसीलदार श्री नवीन छलोत्रे तथा नगर परिषद माकड़ोन के लिये श्रीमती अनु जैन नायब तहसीलदार को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।