स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं हो रही है आत्मनिर्भर।

उज्जैन। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन उज्जैन नगर पालिक निगम अंतर्गत माँ पद्मावती स्वयं सहायता समूह का गठन दिनांक 12.11.2016 को किया गया माँ पद्मावती समूह में कुल 10 महिलाएं है जो जयसिंहपुरा में निवास करती हैं। समूह की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बाई द्वारा बताया गया की स्वयं सहायता समूह की जानकारी उनको बस्ती में नगर निगम उज्जैन के माध्यम से आ रही परस संस्था की प्रतिनिधि के माध्यम से प्राप्त हुई तब उसने निर्णय किया की वे समूह के माध्यम से बचत करेगी, उन्होने बस्ती की महिलायों से चर्चा करके 10 महिलाओं को तैयार कर माँ पद्मावती समूह का गठन किया समूह द्वारा नियमित रूप से 100 रूपये मासिक बचत जमा की जाने लगी और जरूरत पड़ने पर समूह की महिलायों द्वारा आपस मे लेन-देन शुरू किया गया।
श्रीमती अर्चना बाई द्वारा बताया गया कि उनके पति लाइट डेकोरेशन का कार्य करते है और वह भी उनकी मदद करती है धीरे-धीरे उन्होने लाईट डेकोरेशन का काम सीखा और फिर महिलाओं को जोड़कर इसे आजीविका का नियमित साधन बनाया, श्रीमती अर्चना ने समूह की बैठक में लाईट डेकोरेशन आईटम बनाने के कार्य की चर्चा की और सभी सदस्य इस कार्य हेतु तैयार हो गए फिर सभी सदस्यों को अर्चना द्वारा लाईट डेकोरेशन का काम सिखाना शुरू किया गया। और शासन से प्राप्त होने वाली आवृति निधि राशि रूपये 10,000/- प्राप्त होने पर सभी सदस्यों द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया। प्राप्त राशि से लाइट डेकोरेशन का कच्चा सामान खरीद कर लाइट डेकोरेटिव आइटम्स बनाना शुरू किया और बाजार में तैयार माल विक्रय किया जाने लगा। त्योहारों आदि में लाइट डेकोरेटिव आइटम की माँग बढ़ने लगी और येे हमारी आजीविका का साधन बन गया साथ ही उनके द्वारा बनाए गए लाइट डेकोरेशन आइटम्स को उज्जैन से बाहर के क्षैत्रो में भी।