मृत्युंजय धाम महाकाल पर पूजन कर प्रदेश तीर्थ पुरोहित व पुजारी सम्मेलन के लिए होंगे रवाना । 

उज्जैन। दिनांक 25 मई 022 को ओकारेश्वर मैं मंदिर  पुजारी आंदोलन सम्मेलन में शामिल होने के लिए उज्जैन से ब्राह्मण समाज एवं पुजारी तथा तीर्थ पुरोहित गण लाल गेट मृत्युंजय द्वार नानाखेड़ा पर स्थित मृत्युंजय धाम महाकाल पर आगंतुक अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज जम संतों की उपस्थिति में पूजन अर्चन कर सभी प्रतिनिधि ओकारेश्वर प्रदेश स्तरीय पुजारी सम्मेलन हेतु प्रातः 7:00 बजे रवाना होंगे जहां प्रातः 10:30 बजे पहुंचकर नर्मदा मैया का पूजन अर्चन कर चुनरी अर्पित करेंगे तथा दोपहर 11:30 बजे से एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय तीर्थ पुरोहितों पुजारी सम्मेलन चिंतन शिविर का शुभारंभ होगा।अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के संरक्षक पंडित रमण त्रिवेदी पुजारी महाकाल पंडित सुरेश मोड़ महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति सदस्य गण सर्वश्री पंडित राजेंद्र गुरु शर्मा ,पंडित प्रदीप पुजारी ,पंडित राम शर्मा आचार्य,वासुदेव शास्त्री, पुरोहित पूर्व अध्यक्ष पंडित जियालाल शर्मा मंडी बोर्ड, भोपाल के अपर संचालक पंडित चंद्र शेखर वशिष्ट,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी,महामंत्री तरुण उपाध्याय,पंडित मनीष उपाध्याय,पुजारी अंगारेश्वर पंडित राजेश चतुर्वेदी पुजारी काल भैरव, पंडित संजयपुजारीसिद्धनाथ मंदिर,पंडित राहुल व्यास पुजारी सर्वेश्वर महादेव सांदीपनि आश्रम,पंडित गणेश पुजारी राजेश पुजारी चिंतामन गणेश तथा संतों की उपस्थिति में ब्राह्मण समाज के सचिव पंडित शैलेंद्र द्विवेदी ने सभी तीर्थ पुरोहित एवं पुजारी गणो से एक दिवसीय पुजारी तीर्थ पुरोहित सम्मेलन चिंतन शिविर में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।