संयुक्त संचालक जनसम्पर्क रश्मि देशमुख द्वारा वरिष्ठ पत्रकार श्री नागर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उज्जैन । संयुक्त संचालक जनसम्पर्क सुश्री रश्मि देशमुख ने आज पुष्पा मिशन अस्पताल में जाकर उज्जैन के स्वाधीनता सैनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रेमनारायण नागर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि जाने-माने पत्रकार एवं स्वाधीनता सैनानी की आयु 96 वर्ष है और वे कुछ समय से बीमार होकर पुष्पा मिशन अस्पताल में उपचाररत हैं। जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त संचालक जनसम्पर्क द्वारा पत्रकार श्री प्रेमनारायण नागर से मिलकर उनसे किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। श्री नागर के परिजनों ने बताया कि उनका उपचार अच्छा चल रहा है और आज वे स्वस्थ होकर घर लौट जायेंगे। परिजनों ने यह भी कहा कि उन्हें किसी तरह की सहायता की आवश्यकता नहीं है।