रोजगार मेले का आयोजन 27 मई को।

 

उज्जैन । जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 27 मई को प्रात: 10 से 3 बजे तक 153 महाश्‍वेता नगर इस्‍कान मंदिर के पास रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्‍न नियोजकों द्वारा एच.आर.अकाउंटेन्‍ट, एम.आई.एस. सेल्‍स मार्केटिंग एक्‍ज्‍युकेटीव, मशीन वर्कर, ऑपरेटर, सिक्‍युरिटी गार्ड/सुपरवाईजर आदि‍ पदों के लिए साक्षात्‍कार लिया जायेगा। इसमें 5वी पास से स्‍नातक व अधिक शैक्षणिक योग्‍यता वाले आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं। इच्‍छुक आवेदक मेला स्‍थल पर अपने समस्‍त मूल दस्‍तावेजों एवं जिला रोजगार कार्यालय का जीवित रोजगार पंजीयन के साथ साक्षात्‍कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय उज्‍जैन के फोन नम्‍बर 0734-2525605 पर संपर्क कर सकते हैं। इच्‍छुक आवेदक इस http://mprojgar.gov.in के माध्‍यम से मेले में सम्मिलित होने हेतु रोजगार पंजीयन कर सकते हैं।