राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का 29 मई को उज्जैन दौरा प्रस्तावित, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

 

उज्जैन । राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का 29 मई को उज्जैन दौरा प्रस्तावित है। राष्ट्रपति श्री कोविंद 29 मई को हेलीकॉप्टर से इन्दौर से उज्जैन आयेंगे। वे यहां पर पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल में आयुर्वेद सम्मेलन में भाग लेंगे तथा भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन एवं दर्शन करेंगे।

अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वे महाधिवेशन में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, आयुष मंत्री भारत सरकार श्री सर्वानंद सोनोवाल, आयुष मंत्री मप्र शासन श्री रामकिशोर नानो कांवरे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। यह जानकारी समारोह के अध्यक्ष वैद्य देवेन्द्र त्रिगुणा द्वारा दी गई।

राष्ट्रपति श्री कोविंद के प्रस्तावित दौरे की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बृहस्पति भवन में व्यवस्था से जुड़े कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में किस तरह की गाईड लाइन का पालन करना है, इसकी विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को कोविड जांच कराने, परिचय-पत्र जारी करने एवं कार्यस्थल पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व पहुंचने के लिये निर्देशित किया है।

कालिदास संस्कृत अकादमी में होगा आयुर्वेद सम्मेलन ।

अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का 59वा महाअधिवेशन 29 मई को कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित किया गया है। अधिवेशन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद करेंगे। इस अवसर पर निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ एवं तदंतर्गत वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम होगा।

वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस इस महाअधिवेशन का मुख्य आकर्षण है, जिसका विषय आयुर्वेद आहार स्वस्थ का आधार है। साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेदिक औषधियों का मुक्त व्यापार आदि विषयों पर सामूहिक विचार-विमर्श होगा। महासम्मेलन में विश्व विख्यात आयुर्वेद वैज्ञानिकों के सारगर्भित भाव उद्भाषित होंगे। इस विषय विशेष को प्रमाणित रूप से प्रतिष्ठापित करने के लिये 27 से 30 मई 2022 तक राष्ट्रीय आरोग्य मेला एवं आयुर्वेद प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। आयुर्वेद प्रदर्शनी में भारत की विख्यात आयुर्वेद फार्मेसी कंपनियां अपनी-अपने प्रमाणित व अनुभूत औषधियों का प्रदर्शित करके वैद्य एवं आम नागरिक को लाभान्वित करेंगी।

राष्ट्रपति श्री कोविंद भगवान महाकाल के दर्शन करंगे।

उज्जैन । राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 29 मई को उज्जैन प्रवास पर आ रहे हैं। आप यहां भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन व पूजन-अर्चन करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर का विकास कार्य भी तेज गति से जारी है।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मन्दिर परिसर विस्तार योजना तेज गति से आकार ले रही है। मन्दिर परिसर का क्षेत्रफल अब बढ़कर 20 हेक्टेयर हो गया है। प्रथम चरण की योजना में 310 करोड़ रुपये की लागत से दर्शनार्थियों की सुविधाओं को और विस्तार दिया जा रहा है। नन्दी द्वार से लगभग 900 मीटर लम्बे खुले गलियारे में पत्थर की दीवार निर्मित की गई है। जिस पर शिव पुराण के अनेक धार्मिक प्रसंगों को उकेरा गया है। गलियारे में शिवआनंद तांडव स्वरूप में 108 स्तंभ बनाये गये हैं। रूद्र सागर तालाब को पूर्णत: सीवरमुक्त किया गया है। साथ ही हस्तकला और स्वल्पाहार की कुल 128 दुकानें निर्मित की गई है। मन्दिर परिसर की निगरानी कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर की आधुनिक तकनीक से की जायेगी।

परिसर में 400 कार क्षमता की पार्किंग के साथ-साथ 400 किलोवाट विद्युत उत्पादन क्षमता के सोलर सिस्टम भी लगाये जा रहे हैं। काशी के बाद उज्जैन स्थित महाकाल परिसर ऐसा दूसरा परिसर है, जो आधुनिक सुविधायुक्त तथा पौराणिक प्रसंगों को रेखांकित करता हुआ दिखाई देगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छाशक्ति का ही यह परिणाम है कि धार्मिक, सांस्कृतिक महत्व के इस केन्द्र का विस्तार मई माह के अन्तिम सप्ताह तक पूरा किया जा रहा है।