उज्जैन: नगर निगम उज्जैन के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन विभाग में बीपीएल हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए राशि रूपये 02 लाख तक के ऋण आवेदन करने की प्रक्रिया 09 जून 2022 तक जारी रहेगी।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के योजना प्रभारी ने बताया कि ऐसे गरीबी रेखा कॉर्ड धारक हितग्राही जो ऋण के माध्यम से स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं वे दिनांक 09 जून 2022 तक आवेदन नगर निगम उज्जैन के कक्ष क्रमांक 214 व 114 में जमा कर सकते हैं।
आवेदन हेतु हितग्राही की आयु 18 से 45 वर्ष तथा बीपीएल कार्डधारी होना अनिवार्य है साथ ही आवेदन के साथ गरीबी रेखा का राशन कार्ड, समग्र आईडी, शिक्षा प्रमाणपत्र, व्यवसाय की प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंक पासबुक, राशन कार्ड की फोटो कॉपी व फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। निर्धारित अवधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत 10,000 एवं 20,000 के ऋण आवेदन भी बैंको को प्रेषित किए जा रहे हैं। इच्छुक पथ विक्रेता आवेदन करने हेतु उपरोक्त अभिलेख के साथ कक्ष क्र 214 में उपस्थित होकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें।