घास मंडी चौराहे को अब “AKAM” चौराहे के नाम से जाना जाता है। हुआ सौंदर्यीकरण।

घास मंडी चौराहा अब  “AKAM”   (आजादी का अमृत महोत्सव) चौराहा के रूप में जाना जाता है

उज्जैन: केंद्र सरकार के निर्देशानुसार भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं, इसी पर आधारित घास मंडी चौराहा का सौन्दर्यीकरण किया गया हैं।
घास मंडी चौराहे को 05 माह पहले  “AKAM”   (आजादी का अमृत महोत्सव) चौराहा घोषित किया गया था, चौराहे की सुंदरता में बढ़ोत्तरी की गयी हैं, नगर निगम द्वारा रोटरी का संधारण किया जाकर रंगरोगन किया गया है साथ ही गमले भी रखे गए हैं जो चौराहे की सुंदरता को और अधिक बढ़ा रहे हैं।