उज्जैन । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के सुचारू संचालन एवं सुदृढ़ क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने विभिन्न अलग-अलग कार्यों के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी के साथ-साथ उनके सहयोग के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्त किया है। सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों को समय-सीमा में निर्वाचन आयोग के निर्वाचन नियम, निर्देशों एवं अनुदेशों के अध्याधीन रहते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। साप्ताहिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी आवश्यकता अनुसार कार्य सम्पादन हेतु अपने स्तर से दल का गठन कर कर्मचारियों के नियुक्ति आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन के माध्यम से जारी करवायेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के जारी आदेश के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची सम्बन्धित कार्य वितरण के लिये डिप्टी कलेक्टर सुश्री गरिमा रावत को नोडल अधिकारी और इनके सहायक नोडल अधिकारी सुश्री प्रीति चौहान एवं समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को बनाया गया है। अधिसूचना से सम्बन्धित कार्यों के लिये उज्जैन नगर के अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव साहू को नोडल अधिकारी और इनके सहायक नोडल अधिकारी समस्त रिटर्निंग आफिसर, एनआईसी के धर्मेंद्र कुमार जैन, नायब तहसीलदार श्री राधेश्याम पाटीदार और समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहेंगे। नाम निर्देशन से सम्बन्धित कार्यों के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री जगदीश मेहरा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण की सहायक संचालक डॉ.अनुराधा सकवार और लोक सेवा प्रबंधन के जिला प्रबंधक श्री सुमित शर्मा को बनाया गया है। मतपेटी प्रबंधन के समस्त कार्यों के लिये कोठी महल के अनुविभागीय अधिकारी श्री जगदीश मेहरा को नोडल अधिकारी और इनके सहायक नोडल अधिकारी श्री सुनील कुमार ललावत आईटीआई प्राचार्य को बनाया गया है। कार्मिक प्रबंधन से सम्बन्धित कार्यों के लिये अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार जैन एवं डीईओ श्री आनंद शर्मा को बनाया गया है। प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्यों के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे और सहायक नोडल अधिकारी डॉ.संदीप नाडकर्णी, डॉ.विजय सुखवानी, श्री आरके तिवारी, श्री मनोज हिंगे एवं श्री राजेन्द्र गुप्त को बनाया गया है।
कानून व्यवस्था से सम्बन्धित कार्यों के लिये एडीएम श्री संतोष टैगोर को नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी एएसपी एवं जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी होंगे। निर्वाचन सामग्री प्रबंधन के कार्यों के लिये नोडल अधिकारी कोठी महल एसडीएम श्री जगदीश मेहरा को बनाया गया है और सहायक नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार श्री राधेश्याम पाटीदार को नियुक्त किया गया है। रूटचार्ट, परिवहन प्रबंधन के लिये एडीएम श्री संतोष टैगोर को नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी समस्त रिटर्निंग आफिसर, आरटीओ श्री संतोष मालवीय, खाद्य नियंत्रक श्री एमएल मारू, पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक एवं समस्त खण्ड स्तरीय खाद्य निरीक्षक को बनाया गया है। आदर्श आचरण संहिता के क्रियान्वयन सम्बन्धी कार्यवाही के लिये नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे को बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी समस्त अनुविभागीय अधिकारी, श्री गुरूदत्त पाण्डेय, श्री सुनील शर्मा ईई एवं समस्त जनपद पंचायत सीईओ को बनाया गया है। मतपत्रों की प्रबंधन सम्बन्धी कार्यों के लिये कोठी महल के अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव साहू को नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी समस्त रिटर्निंग आफिसर, टीओ श्री दीपक कुमार चौरसिया एवं सीनियर अकाउंट आफिसर जिला शिक्षा केन्द्र श्री दिलीप सोनी को बनाया गया है।
मीडिया मैनेजमेंट/पेड न्यूज के सम्बन्ध में सूचना प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक जनसम्पर्क सुश्री रश्मि देशमुख एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री एचएस शर्मा को बनाया गया है तथा सहयोगी जनसम्पर्क कार्यालय का समस्त स्टाफ रहेगा।
मतगणना एवं टेबुलेशन के नोडल अधिकारी श्री अवि प्रसाद अपर कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी समस्त अनुविभागीय अधिकारी रहेंगे। कम्युनिकेशन प्लान के नोडल अधिकारी श्री गुरूदत्त पाण्उेयएवं सहायक नोडल अधिकारी श्री लोकेंद्र शास्त्री, आईटी प्रबंधन के नोडल अधिकारी श्री जगदीश मेहरा एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार जैन, वित्तीय प्रबंधन के लिये नोडल अधिकारी श्री दीपक कुमार चौरसिया एवं सहायक नोडल अधिकारी समस्त जनपद सीईओ, शिकायतों की मॉनीटरिंग की नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे व सहायक नोडल अधिकारी श्री आरपीएस नायक, मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यवाही के लिये सीईओ जिला पंचायत एवं सभी जनपद सीईओ रहेंगे। सांख्यिकी आंकड़ों का प्रबंधन डिप्टी कलेक्टर सुश्री गरिमा रावत एवं समस्त रिटर्निंग अधिकारी करेंगे।
मतदान केन्द्रों एवं मतगणना स्थल पर व्यवस्था के लिये सुश्री अंकिता धाकरे व समस्त रिटर्निंग अधिकारी, ऑब्जर्वर की व्यवस्था के लिये सहायक आबकारी अधिकारी श्री इंदरसिंह जामोद, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू रहेंगे। वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी की व्यवस्था सीईओ यूडीए व समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी करेंगे। निर्वाचन व्यय, लेखा प्रबंधन संयुक्त संचालक कोष लेखा सुश्री सुषमा ठाकुर एवं श्री राजीव जैन करेंगे। निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र प्रबंधन एवं फेसिलिटी सेन्टर की स्थापना सहायक श्रमायुक्त श्री भानुप्रताप सिंह व नायब तहसीलदार श्री रामलाल मुनिया करेंगे।