उज्जैन । राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 29 मई को उज्जैन दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति के आगमन पर हेलीपेड, पुलिस लाइन, पाईप फैक्टरी चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, शान्ति पैलेस चौराहा, हरिफाटक चौराहा, लाल पुल ब्रिज टर्निंग, कर्कराज पार्किंग, नृसिंह घाट तिराहा, हरसिद्धि व बड़ा गणेश तिराहा, एवं महाकाल तक के सभी मार्गों के कुल पांच सेक्टर को वीआईपी सेक्टर घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आमजन से अपील की है कि राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर 29 मई को प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक उक्त मार्गों का उपयोग अत्यावश्यक होने पर ही करें ।