उज्जैन: दिनांक 30.05.2022 सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को दृष्टि रखते हुए निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता द्वारा शुक्रवार को सोमतीर्थ कुण्ड का निरीक्षण किया गया।
आयुक्त द्वारा सोमतीर्थ का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि घाट पर पूरे समय सफाई अमला उपस्थित रहकर घाट की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेगा साथ ही पर्व स्नान से पूर्व घाट पर सफाई व्यवस्था करवाई जाकर रंगाई पुताई के कार्य करवा लिए जाए, एवं घाट पर चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल हेतु टेंकर, चलित शौचालय इत्यादी आवश्यक व्यवस्था सोमतीर्थ के साथ ही अन्य घाटों पर भी की जाए।
कालिदास उद्यान का निरीक्षण
निगम आयुक्त द्वारा सोमकुण्ड के निरीक्षण के पश्चात कालिदास उद्यान का निरीक्षण करते हुए उद्यान की साफ-सफाई एवं रख रखाव कार्य की सरहाना की गई, साथ ही उद्यान में बड़ी संख्या में नागरिको का आना होता है इस हेतु शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जिसमें कर्मकार मण्डल, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधी योजना इत्यादी योजनाओं की जानकारी के फ्लेकस लगवाए जाएं जिससे योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा सकें।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, झोनल अधिकारी श्री सुनिल जैन, उपयंत्री श्री हर्ष जैन, स्वाथ्स्य निरीक्षक श्री इदरीश खान उपस्थित रहें।
निगम आयुक्त द्वारा सोमकुण्ड के निरीक्षण के पश्चात कालिदास उद्यान का निरीक्षण करते हुए उद्यान की साफ-सफाई एवं रख रखाव कार्य की सरहाना की गई, साथ ही उद्यान में बड़ी संख्या में नागरिको का आना होता है इस हेतु शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जिसमें कर्मकार मण्डल, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधी योजना इत्यादी योजनाओं की जानकारी के फ्लेकस लगवाए जाएं जिससे योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा सकें।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, झोनल अधिकारी श्री सुनिल जैन, उपयंत्री श्री हर्ष जैन, स्वाथ्स्य निरीक्षक श्री इदरीश खान उपस्थित रहें।