उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव विभिन्न लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव शुक्रवार को विभिन्न लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री डॉ.यादव द्वारा वार्ड-34 पीपली बाजार जयसिंहपुरा में 16.41 लाख रुपये की लागत से सिंगल कोट और ट्रेंच रिपेयर कार्य का भूमि पूजन, वार्ड-53 के अन्तर्गत तेजाजी मन्दिर से पंचक्रोशी मार्ग तक शक्करवासा में 14.40 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण, वार्ड-53 पावापुरी कॉलोनी में 16.39 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन, वार्ड-48 के अन्तर्गत त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी एवं रेती घाट पहुंच मार्ग पर 12.57 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा वार्ड-54 स्थित डिवाईन सिटी में अरूण परमार के घर से बीजासन माता पहुंच मार्ग तक 20.10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। मंत्री डॉ.यादव ने निर्माण कार्य होने पर स्थानीय निवासियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस दौरान वार्ड के रहवासी मौजूद थे।