उज्जैन । शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के 29 मई के दौरे की तैयारियों को लेकर सर्किट हाऊस का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मंत्री डॉ.यादव ने सर्किट हाऊस में की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने सर्किट हाऊस में कक्ष क्रमांक-1, कॉन्फ्रेंस कक्ष, प्रथम तल के बैठक कक्ष, नये भवन के गंभीर कक्ष, शिप्रा कक्ष, चंबल कक्ष एवं पेंट्री व भोजन कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के ईई श्री गणेश पटेल मौजूद थे।