उज्जैन।चिंतामन रोड़ स्थित राजराजेश्वरी आश्रम में माँ बंगलामुखी प्राण प्रतिष्ठासमारोह में पांच जून से चलने वाले यज्ञ में पूर्ण आहुती दी गई।
इस अवसर पर देश विदेश से माता जी के भक्त उपस्थित हुए।
इस पावन अवसर पर आचार्य शेखर ने भक्तो एवं प्रदेश वासियो से पेड़ लगाने की अपील करते हुये कहा कि बसुंधरा हरी भरी होगी तो मानव जीवन भी सुखमय होगा,जरूरी है हम पौधरोपण करे उनकी पूजा कर मानव धर्म का पालन करे।