उज्जैन: गंगा दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा क्षिप्रा नदी के रामघाट एवं गंगा कुण्ड पर विशेष सफाई कार्य करवाते हुए कुण्ड की सफाई के साथ ही रंगाई पुताई का कार्य किया गया है साथ ही रामघाट, दत्त अखड़ा इत्यादी घाटों की भी विशेष साफ-सफाई करवाई गई है।
09 जून गुरूवार को गंगा दशहरा पर्व होने से क्षिप्रा के घाटों पर समुचित सफाई के साथ ही गंगा कुण्ड की सफाई एवं रंगाई पुताई का कार्य नगर निगम द्वारा किया गया है, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए घाटों पर सफाई व्यवस्था के साथ ही वस्त्र बदलने के लिए चैंजिंग रूम, संकेतक बोर्ड, पेयजल व्यवस्था, चलित शौचालय, प्रकाश व्यवस्था एवं निर्माल्य कुंड आदि की व्यवस्था की गई है।