उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने जिले के नगर पालिक निगम उज्जैन के समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नगरीय निकायों के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिये वीडियो कैमरे मय वीडियोग्राफर के उपलब्ध कराये जा रहे हैं। निविदा शर्तों के अधीन आवश्यकता अनुसार कैमरे मय वीडियोग्राफर के उपलब्ध कराये जायेंगे। वीडियोग्राफरों को परिचय पत्र जारी किये जायें और कार्य समय के दौरान परिचय पत्र लगाकर रखने हेतु उन्हें निर्देशित किया जाये और निर्वाचन कार्य समाप्ति के पश्चात देयक सत्यापित कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजा जाना सुनिश्चित करें।
निर्वाचन के दौरान जिन-जिन स्थानों तथा घटनाओं की वीडियोग्राफी की जाना है, इस हेतु किसी अधिकारी-कर्मचारी को दायित्व सौंपा जाये, जो वीडियोग्राफर को किस तिथि में और किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करने हेतु लगाया गया है। वीडियोग्राफर की कार्यावधि, निर्वाचन के दौरान घटित घटना जिसकी वीडियोग्राफी कराई जा रही है आदि को पंजी में दर्ज करेंगे और उक्त पंजी की अभिप्रमाणित प्रति भी प्रमाणीकरण के साथ निविदाकार को उपलब्ध करायेंगे।