आईटीआई में सुजुकी मोटर्स का कैम्पस ड्राईव।

आईटीआई में सुजुकी मोटर्स का कैम्पस ड्राईव।

उज्जैन। संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री सुनील कुमार ललावत ने बताया कि शासकीय संभागीय आईटीआई उज्जैन में आगामी 13 जून को सुजुकी मोटर्स गुजरात में चयन के लिये केएमजी इंटरप्राइजेस कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव पर आ रही है। इस ड्राईव में मध्य प्रदेश में स्थित किसी भी शासकीय अथवा प्रायवेट आईटीआई से उत्तीर्ण अर्हता रखने वाले उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं। अर्हता में एलीजिबल ट्रेड फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाइ मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई, ट्रेक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल शामिल है।
इस हेतु केवल पुरूष उम्मीदवार होंगे। एफटीसी के पद सात माह के लिये होंगे। स्टाईफण्ड वेतन 20 हजार 100 रुपये प्रतिमाह सीटीसी, 14 हजार 259 प्रतिमाह इनहैंड निर्धारित किया गया है। अन्य सुविधाओं में केंटीन में सब्सिडाइज्ड भोजन मिलेगा और छात्र के चाहने पर एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से रहने के लिये डॉरमेट्री उपलब्ध है। इस हेतु आयु सीमा 18 से 23 वर्ष (जाईनिंग के समय) निर्धारित की गई है। पासआऊट वर्ष में 2016, 2017, 2018, 2019 और 2020 (एनसीवीटी एवं एससीवीटी) दोनों मान्य होंगे। जॉब लोकेशन हसलपुर गुजरात होगी। शैक्षणिक अर्हता में उम्मीदवार का आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। रिजल्ट अवेटेड, एटिकेटी अथवा बेक वाले उम्मीदवार इस कैम्पस हेतु पात्र नहीं होंगे। आईटीआई एवं 10वी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। ओईएम अनुभव वाले अथवा अप्रेंटिसशिप वाले उम्मीदवार इस कैम्पस ड्राईव हेतु पात्र नहीं होंगे। केवल मध्य प्रदेश में स्थित शासकीय अथवा प्रायवेट आईटीआई से आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवार ही पात्र होंगे।