जिला चिकित्सालय में कैंसर की शल्यक्रिया पहली बार हुई।
उज्जैन । जिला चिकित्सालय में कैंसर की पहली शल्यक्रिया गत दिनों की गई। यहां पर एक वयोवृद्ध महिला के गले में स्थित 9 सेमी का ट्यूमर निकाला गया। उल्लेखनीय है कि महिला विगत 4-5 वर्षों से गले के ट्यूमर से परेशान थी। इस कारण उसे खाद्य पदार्थ निगलने में मुश्किल आती थी।
जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा और उनकी टीम ने ऑपरेशन थिएटर में महिला का ट्यूमर का ऑपरेशन किया। इसमें लगभग सात से आठ घंटे का समय लगा। महिला अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उन्हें जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कर आगे का उपचार दिया जा रहा है। अब 62 वर्षीय रंभाबाई सामान्य जीवन जी सकेंगी और अब उन्हें खाने-पीने में कोई तकलीफ नहीं होगी। सर्जिकल टीम में डॉ.यादव, डॉ.वीएस दांगी और ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ.अंशु अरोरा वर्मा शामिल थे।