आईटीआई में इस साल से 6 नये व्यवसाय प्रारम्भ हुए, प्रवेश के लिये पंजीयन शुरू।

उज्जैन । शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मक्सी रोड उज्जैन में इस साल से छह नये व्यवसाय प्रारम्भ हुए हैं। कंस्ट्रक्शन सेक्टर के पांच और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर का अत्याधुनिक व्यवसाय मेकाट्रोनिक्स प्रारम्भ किये जा रहे हैं। विभिन्न व्यवसायों के ट्रेडों में प्रवेश के लिये पंजीयन एवं चॉईस फिलिंग प्रारम्भ हो गई है, जिसकी अन्तिम तिथि 30 जून है।

संस्था के प्राचार्य श्री सुनील कुमार ललावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कंस्ट्रक्शन सेक्टर के नवीन व्यवसाय मेशन, प्लंबर, कारपेंटर, पेंटर जनरल एवं ड्राफ्ट्समेन सिविल है। इसके अतिरिक्त आईटीआई में पूर्व से प्रचलित 17 व्यवसायों जैसे इलेक्ट्रीशियन, आरएसी, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, स्टेनो हिन्दी, कोपा, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक आदि में भी प्रवेश के लिये पंजीयन एवं उनकी चॉईस फिलिंग प्रारम्भ हो गई है। मेशन, कारपेंटर एवं ड्रेस मेकिंग व्यवसाय में प्रवेश के लिये शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण रखी गई है तथा अन्य समस्त व्यवसायों हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वी उत्तीर्ण है। प्रवेश के लिये एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पंजीयन एवं चॉईस फिलिंग 30 जून तक की जा सकती है। चॉईस फिलिंग में मार्गदर्शन हेतु छात्र-छात्राएं आईटीआई उज्जैन में स्थित हेल्पडेस्क में उपस्थित होकर अपनी शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर एवं स्वयं की रूचि अनुसार उन्हें कौन-सा व्यवसाय मिल सकता है, इस सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा डीएसटी योजना के अन्तर्गत भी मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक तथा टर्नर व्यवसाय में प्रवेश की कार्यवाही की जा रही है। योजना के तहत थ्योरी की कक्षाएं आईटीआई में संचालित की जायेंगी तथा प्रेक्टिकल प्रशिक्षण देवास एवं पीथमपुर स्थित आइशर एवं उज्जैन की भागीरथ मोटर्स में प्रदान किया जायेगा। कुछ व्यवसायों में आईएमसी सीटों का भी आरक्षण है। इसके अन्तर्गत 15 हजार रुपये शुल्क देकर कम प्रतिशत वाले छात्र-छात्राएं आईएमसी कोटे में आरक्षित सीटों पर आसानी से प्रवेश पा सकते हैं।