श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में पंच दिवसीय महारूद्राभिषेक की हुई पूर्णाहूति।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्‍टर श्री सिंह ने किया पूजन।

उज्जैन  । श्री महाकालेश्‍वर मंदिर 12 ज्‍योतिर्लिंगों में से एक है श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में प्रतिवर्ष उत्‍तम जलवृष्टि हेतु महारूद्राभिषेक अनुष्‍ठान किया जाता है। इसी तारतम्‍य में इस वर्ष भी उत्‍तम जल वृष्टि व जन कल्‍याण की उदात्‍त भावना से दिनांक 23 जून से 27 जून तक श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के मुख्‍य पुजारी पं. श्री घनश्‍याम शर्मा के आचार्यत्‍व में महारूद्राभिषेक का आयोजन किया गया।

पंच दिवसीय महारूद्राभिषेक अनुष्‍ठान के पूर्णा‍हूति दिवस पर श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्‍टर श्री आशीष सिंह, मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍य पुजारी प्रदीप गुरू, श्री राजेन्‍द्र शर्मा(गुरू), पुजारी श्री राम शर्मा द्वारा श्री महाकालेश्‍वर मंदिर की यज्ञशाला में हवनात्‍मक महारूद्र अनुष्‍ठान में सम्मिलित हुए। पूर्णाहुति पश्चात ब्राहम्‍ण भोजन का आयोजन किया गया।

श्री महाकालेश्‍वर मदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पंच दिवसात्‍मक अनुष्‍ठान में 23 जून से चल र‍‍हे अनुष्‍ठान में भगवान श्री महाकालेश्‍वर के साथ श्रृंगी ऋषि की प्रतिमा पर भी सतत सहस्‍त्र जलधारा से अभिषेक किया जाकर ब्राम्‍हणों द्वारा पर्जन्‍य मंत्रों के संपुटी के साथ अभिषेक किया गया। प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के पुजारी एवं पुरोहितों के माध्‍यम से संपन्‍न किया गया। पूर्णाहूति दिवस पर हवनात्‍मक अनुष्‍ठान कर अनुष्‍ठान का समापन किया गया।

इस दौरान ए.डी.एम. श्री संतोष टैगोर, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी, श्री मूलचंद जूनवाल, श्री लोकेश चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी, आदि उपस्थित थें।