लोक सेवकों के मतांकन हेतु मतदान केन्द्र नानाखेड़ा स्थिति झोनल कार्यालय नगर निगम में बनाया।

उज्जैन । नगरीय निकाय निर्वाचन- 2022, उज्जैन अंतर्गत जिन लोक सेवकों के मतदान के दिन निर्वाचन कर्त्तव्य पर नियुक्त किया गया है, उनके निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र के मतांकन हेतु नानाखेड़ा स्थित झोनल कार्यालय नगर निगम के प्रथम तल पर सहायक आयुक्त श्रम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 01 में मतदान केन्द्र बनाया गया है। उक्त मतदान केन्द्र पर दिनांक 02.07.2022 तक समय प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 05 बजे तक मताधिकार का प्रयोग करने की व्यवस्था की गई है। पूर्व में यह व्यवस्था विवेकानंद इंजीनियरिंग कॉलेज देवास रोड़ उज्जैन पर की गई थी, जिसमें दिनांक 01.07.2022 की स्थिति तक 107 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपने मताकंन का उपयोग किया गया।

मतांकन की उक्त अवधि में श्रमायुक्त कार्यालय, से कोई भी राजनीतिक दल/अभ्यर्थी निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र के माध्यम से किये गए मतदान की जानकारी प्राप्त कर सकता है।