नगर निगम चुनाव को लेकर कल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन की जिन गलियों में रोड शो करा और भाजपा के समर्थन में वोट मांगा था आज 15 मिनट की बारिश में ही उस रोड पर नालों का रूप दिखाई दिया जिससे आम जनता ने अपनी पीड़ा कांग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश प्रमाण के सामने खुलकर रखी, बड़ा सवाल यह है कि भाजपा के 10 सालों के विकास को जहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया स्मार्ट सिटी की उपाधि दे रहे हैं आज मात्र 15 मिनट के बारिश नहीं सारे विकास की जबरदस्त पोल खोल दी, सिंधिया जी के विकास की बात पर भाजपा को शर्म आए ना आए जनता को शर्म जरूर आ रही है।