साइबर ओर क्राइम ब्रांच टीम की सयुक्त कार्यवाही। गीता कॉलोनी में दबिश, 4किलो सोना,25मोबाईल, 15लाख के करीब नगदी जप्त।

उज्जैन।बीती रात गीता कॉलोनी स्तिथ रवि सिंधी के मकान सम्मानी हॉउस में क्रांइम ब्रांच ने दबिश दी तो बड़े पैमाने पर किर्केट के सट्टे का पता चला सी. एस. पी क्राइम ब्रांच विनोद कुमार मीणा ने बताया की टीम के मोके  पहुंचते  ही मुख्य आरोपी रवि सिंधी मोके से फ़रार होगया.मोके से पांच लोग पकड़ में आये हैं